तीन दिवसीय सीनियर ओपन पुरुष कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ कल

 


सतना- जिला कबड्डी एकेडमी सतना द्वारा आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय सीनियर ओपन पुरुष कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ कल 17 जनवरी 2020 को वेंकट स्कूल क्रमांक 2 के मैदान पर दोपहर 1:00 बजे से होगा। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि  पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल एवम अध्यक्षता नगर निगम कमिश्नर अमनवीर सिंह के हांथो  होगा।     
       सचिव मिथिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि टूर्नामेंट में प्रदेश के 14 जिलों की नामी गिरामी टीमें भाग ले रही हैं।टूर्नामेंट के फाइनल विजेता को ट्रॉफी के साथ 25000 उप विजेता को 15000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीम को 10000 की नगद राशि दी जाएगी।
     बैठक में विनोद तिवारी,राजगुरु मनोज अग्निहोत्री,मनीष तिवारी,बाबूलाल सिंह पटेल,धर्मेश चतुर्वेदी,रामनारायण शुक्ला पप्पू कोटर,गबलू पटनहा,राजेश सिहं गहरवार,ददोली पांडेय,डॉ दीपक सोई,मोहन आहूजा,अशोक सुखरामनी,अरविंद सिंह पाप्पू,आशू त्रिपाठी,अनुज शुक्ला,राजू खोहर,माधव चौधरी,हरि कुमार पांडेय,अनूप सिंह,इंद्रराज सिंह लक्ष्मी माधव मिश्रा,रविंद्र सिंह लल्ला,अयोजन समिति अध्यक्ष विपिन चतुर्वेदी जिला खेल कबड्डी एकेडमी अध्यक्ष संजय अग्रवाल कॉरपोरेशन सतना अध्यक्ष चंद्र भूषण मिश्रा,कमलेश सिंह,प्रीतम सिंह,विपिन सिंह,रवी प्रताप सिंह,आशीष प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।