सतना। जिला 31 मार्च तक लॉक डाउन। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने दिए आदेश । सतना जिले में 31 मार्च तक सभी बाहरी सीमाओं का लॉक डाउन किया गया है । जिला के मूलनिवासियों को ही जिला में प्रवेश दिया जाएगा । सभी यात्री बसों के परमिट निलम्बित रहेंगे।
कोरोना वायरस महामारी अंतर्राष्ट्रीय संकट को देखते हुए लिए गए अहम निर्णय बॉर्डर सीलिंग व्यवस्था को चेक करने कमिश्नर रीवा,डीआईजी रीवा,पुलिस अधीक्षक सतना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्रकूट बॉर्डर पहुचे।
धारा 144 एवं 31 मार्च तक मंदिर बंद करने की व्यवस्था का लिया जायजा
अमावस्या के दिन और ज्यादा फोर्स लगाने हेतु और रोड और रेलवे स्टेशन में बैनर्स लगाकर और अनाउंसमेंट कराकर भीड़ को इकट्ठा होने से रोकने का निर्णय लिया गया, सतना पन्ना रीवा तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं को भी मझगवां में ही बैरिकेड बनाकर लौटाने का निर्णय लिया गया इसी प्रकार मैहर में भी 31मार्च तक व्यवस्था बनाई जाएगी।