कोरोना से  संदिग्ध  9 विदेशी पर्यटक को खजुराहो से छतरपुर इसके बाद नोगाव टी बी होस्टल कराया गया भर्ती

 


छतरपुर। विस्तारा एयरलाइन्स UK622 खजुराहो से मुम्बई बाय वाराणसी  जाने वाली फ्लाइट से  कोरोना से  संदिग्ध  9 विदेशी पर्यटक और एक टूर गाइड  को एयरपोर्ट खजुराहो पर रोका गया...स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पर्यटकों का मेडिकल चेक अप के लिए एम्बुलेंस से  छतरपुर जिले के नौगांव टीवी अस्पताल लाया जा रहा है और नौगांव टीवी अस्पताल में जितने भी टीवी के मरीज अंदर भर्ती थे उनको आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाहर कर दिया गया है जो कि इस समय खुले में लेटे हुए हैं और परेशानियों से जूझ रहे हैं...एयरपोर्ट डायरेक्टर ने सतर्कता को लेकर जांच के लिए पहुंचाया गया ।