उचेहरा पुलिस से अलग अलग जगहों से जप्त की अवैध शराब,आरोपी गिरफ्तार

 



सतना। जिले के उचेहरा थाना अंतर्गत मुखबिरी के आधार पर पुलिस ने चार जगहों में छापामार कार्यवाही कर अवैध शराब सहित आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार  थाना प्रभारी ऊँचेहरा उप पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्र के नेतृत्व में पुलिस ने ग्राम बिहटा बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय के पास आरोपी गोलू सिंह पिता शौखीलाल सिंह के पास से 4 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब कीमती 400 रुपये जप्त की इसी प्रकार  ग्राम बिहट स्कूल टोला पास आरोपी रावेंद्र सिंह पिता ज्वाला सिंह पटेल के पास से 3 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब कीमती 300 रुपये जप्त की वही  आरोपी संतोष कोल पिता कोदुलाल कोल निवासी खोखर्रा को खोखर्रा चौराहे के पास से पकड़ा जिसके पास से 20 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब कीमती 2000 रुपये को जप्त किया।जबकि आरोपी राकेश जैसवाल पिता रामजस जैसवाल निवासी भटनवारा के पास से 35 पाव अंग्रेजी गोवा शराब कीमती 3500 रुपये को जप्त की। उक्त कार्यवाही में दीपक कुमार, राकेश कुमार,  अनिल त्रिपाठी, आरक्षक संदीप पाण्डेय, अभिषेक पांडेय,निखिल यादव,प्रदीप मिश्र,तिलक राज,कवीन्द्र त्रिपाठी,प्रमोद गुप्ता,नरेश कुमार,संजय सिंह,वेदप्रकाश मिश्रा की  अहम भूमिका रही।