आरम्भ समिति सतना ने शुरू की एक नई पहल मिलो दूर चलकर मजदूरों के पैरों में पड़ गए छाले, नही थम रहा पलायन

 


 


सतना। आरम्भ युवाओं की एक नई सोच समिति सतना द्वारा  राहगीरों एवं  मजदूरों की मदद की गई इस भीषण महामारी के कारण कई मजदूर सड़क के मार्ग ही अपने गांव जा रहे हैं और इस चिलचिलाती धूप में नंगे पांव चलने के लिए मजबूर है इस भीषण गर्मी के बीच उनके पैरों में फफोले तक पढ़ रहे हैं इसी के मद्देनजर  समिति द्वारा इन राहगीरों एवं मजदूरों को पुराने जूते चप्पल इकट्ठा कर प्रदान किए जा रहे है जिससे इनके पैर न जले और कांटे ना लगे देखा गया है कई छोटे-छोटे बच्चे भी नंगे पाव चलने के लिए मजबूर है इसलिए समिति द्वारा हर वर्ग के युवाओं से इन जूता चप्पलों को इकट्ठा किया गया और जरूरतमंद तक पहुंचाया जा रहा है समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा ने अपील की शहरवासी भी इस मुहिम में हमारा साथ दे सकते हैं अगर उनके घर पर पुराने जूते चप्पल जो छोटे हो गए हो वह दान कर सकते हैं आरम्भ के कोषाध्यक्ष रोहित सिंह दद्दे ने बताया कि लगातार देखा जा रहा था मजदूर इस भीषण महामारी के कारण सड़क मार्ग से ही अपने गांव पहुंच रहे हैं और उन्हें कई प्रकार की समस्याएं झेलनी पड़ रही है जिसे देखते हुए इस मुहिम को चालू किया गया है आप सभी से आग्रह करते हैं कि आप भी अपना योगदान दें और इन जरूरतमंदों की मदद करें आज के कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा, सचिव सूर्य प्रकाश गुप्ता कोषाध्यक्ष रोहित सिंह दद्दे, राहुल दहिया, हिमांशु शर्मा नारायण कुशवाहा ,रावेद्र सिंह परिहार, प्रदीप कुशवाहा सौरभ मिश्रा आदि सदस्य मौजूद रहे l