सतना। आरम्भ युवाओं की एक नई सोच समिति सतना द्वारा लगातार रक्तदान की मुहिम चलाई जा रही है इसी के तहत आज जिला अस्पताल सतना में एक जरूरतमंद को रक्त की बहुत आवश्यकता थी जैसे ही आरंभ समिति के सदस्य हिमांशु शर्मा से संपर्क किया गया वह रक्तदान करने के लिए जिला अस्पताल सतना पहुंच गए और रक्तदान कर एक जरूरतमंद की जान बचाई समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा ने बताया इस भीषण महामारी के कारण रक्तदान करने से हर कोई घबरा रहा है और जिला अस्पताल में रक्त की लगातार कमी महसूस की जा रही है जिस कारण से जरूरतमंदों को रक्त मुहैया नहीं हो पा रहा है अतः आप सभी से आग्रह है रक्तदान कर इस मुहिम में शामिल हो रक्तदान महादान के रूप में माना जाता है ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करें आज के रक्तदान में समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा ,सचिव सूर्य प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष रोहित सिंह दद्दे, हिमांशु शर्मा, रावेंद्र सिंह परिहार, आदि सदस्य शामिल रहे