पन्ना जिले के बॉर्डर थाना मड़ला में किया गुलाब के फूल की वर्षा मिठाई खिलाकर कोरोना योद्धाओं का सम्मान

 


       पन्ना। पन्ना जिले की मड़ला पुलिस थाना राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुंदेलखंड के प्रसिद्ध समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने गुरुवार को भारत में  24 घंटे सेवा देने वाले  कोरोना वायरस  योद्धाओं कर्मवीर  पुलिस अधिकारी स्वास्थ कर्मचारियों एवं मीडिया  से जुड़े बंधुओं का गुलाब की माला पहनाई गई गुलाब के पुष्प वर्षा किए गए साथ में मिष्ठान खिलाकर के उनका आत्मविश्वास हौसला बढ़ाया गया थाना प्रभारी सुश्री अंजलि उदैनिया द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जब पुलिस कर्मचारियों का सम्मान जनता के द्वारा हो तो आसमान के तारे छूने का आत्मविश्वास जाग जाता है आज नौगांव से समाजसेवी संतोष गंगेले कर्म योगी ने बॉर्डर पर जो सम्मान दिया उसे कभी कर्मचारी भूल नहीं सकेंगे उन्होंने कहा कि छतरपुर जिले के चंद्रनगर एवं समीपी मड़ला जिले पन्ना के मडला में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया यह दोनों जिलों के लिए गौरव की बात है   l  


       छतरपुर जिले के चंदनगर बमीठा के रहने वाले कलमकार वायरस योद्धा कर्म योगी कर्मवीर कमलेश चंदपुरिया लष्मी पाठक सुमित अवस्थी किशोरी रजक सजेश गुप्ता  रिक्की सिंह मड़ला जिला पन्ना थाना प्रभारी  सुश्री अंजलि उदैनिया का समस्त स्टाफ सहित चेक पोस्ट पर तैनात  स्वास्थ्य स्वच्छता एवं एनसीसी गार्ड एवं समस्त कर्मचारियों का फूल मालाओं के साथ मुंह मीठा कर सम्मान किया। यहीं पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने एवं प्रशासन से मिलकर लोगों की समस्याऐं निपटाने में मदद करने वाले चंद्रनगर के पत्रकार लक्ष्मीकांत पाठक, कमलेश चंदपुरिया, किशोरीलाल श्रीवास, सुमित अवस्थी का सम्मान किया टौरिया टेक चेक पोस्ट पर तैनात बमीठा थाना के राकेश शर्मा एवं कमलेंद्र सिंह तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रनगर पहुंचकर प्रभारी डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. पटेल, भगवान स्वरुप पाठक एवं उनके साथ हरदम स्वास्थ्य सेवा में लगे समस्त स्वास्थ्य कर्मियों का फूल मालाओं शहित मिठाई खिलाकर सम्मान किया।


      इस अवसर पर बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्म योगी द्वारा लॉक डाउन टीमों के बारे में आमजन को जन जागृत किया साथ ही कोरोना वायरस  छुआछूत की सावधानी  के साथ फिजिकल सोशल डिस्टेंस मुंह को ढक कर रखें बराबर हाथ धोने और फासले से जीवन जीने के बारे में विस्तार से समझाया


      चंद्रनगर के पत्रकारों ने भी श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी का पूरे बुंदेलखंड में समाज सेवा के लिए कार्य करने पर सम्मान किया l